06HREG417 लखनऊ विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद से हटाये गये सौरभ मिश्रा
लखनऊ, 06 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने धोखाधड़ी के आरोप में सौरभ मिश्रा की लखनऊ विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की सदस्यता खत्म कर दी है। राज्यपाल ने यह कार्रवाई लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय द्वारा राजभवन को भेजे पत्र के बाद की है।
सौरभ मिश्रा को 06 अप्रैल 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद में सदस्य के रूप में नामित किया गया था।
मुंबई के ठाणे स्थित रावोडी पुलिस स्टेशन में सौरभ मिश्रा के खिलाफ 06 अप्रैल को 120बी, 409, 417और 420, 467, 468 और 471 के तहत धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने 30 मई को लखनऊ के जानकीपुरम से सौरभ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आने के बाद विद्या भारती के सभी पदों से 02 जून को सौरभ मिश्रा को हटा दिया गया है। सौरभ मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने ठेका दिलाने के नाम पर 13 करोड़ रुपये की ठगी की है।