09HREG447 शिवपुरी: सरकार की नाकामी का लाभ उठाते आर ओ वाटर सप्लायर
करैरा, 09 जून (हि.स.)। आम जनता की मूलभूत सुविधाओं में रोटी,कपड़ा और मकान से भी पहिले प्रथम स्थान पर पेयजल आता है । लेकिन करैरा की नगर परिषद यहां के निवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने में नाकाम सिद्ध हो रही है नगर परिषद के कर्ताधर्ताओं के दावे खोखले साबित हो रहे हैं,जनता की समस्या की ओर न तो प्रशासन ध्यान दे रहा और ना ही सियासतदान, जिनको जनता ने अपना अमूल्य मत देकर नगर परिषद और विधानसभा सहित संसद में भी यहां से चुनकर भेजा, लेकिन जनता की पीड़ा इनमें से कोई भी जनप्रतिनिधि समझने व हल करने को तैयार नहीं, लेकिन मिलते हैं तो सिर्फ आश्वासन जिस कारण से जनता की मजबूरी का फायदा यहां के लोकल वाटर सप्लायर मनमाने दामों पानी बेचकर पैसा कमाने और जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने लगे हुए हैं ।
आरओ के पानी से लोगों को जुकाम,खांसी,पीलिया, पेचिस एवं पेट से संबंधित कई प्रकार के रोगों से जनता ग्रसित हो चुकी है। वही दूसरी ओर नगर परिषद द्वारा जो पानी सप्लाई किया जाता है उसके पाइप गंदे नालों से होकर लोगों के घरों तक पहुंचते है जिसमें कई बार तो बदबू इतनी आती है कि वह पानी पीने की बात तो दूर नहाने और कपड़े धोने तक भी नहीं रहता और काले पीले रंग का दिखाई देता है, जिस कारण से जनता मजबूर होकर प्राइवेट वाटर सप्लायर के भरोसे हो जाती है। और जनता पीने ले लिए आर ओ का पानी खरीदने को मजबूर हो जाती है ,तो वही अन्य घरेलू कार्यों के लिए ऊंचे दामों पर आए दिन टैंकर खरीदने पड़ रहे।
यूं तो करैरा तहसील शिवपुरी जिले की सबसे बड़ी तहसील है लेकिन यहां व्यवस्थाओं के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही जनता के भाग्य में आते हैं, यहां के कृषि उपज मंडी क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं लेकिन यहां पेयजल सप्लाई के नाम पर एक टूटा फूटा हैंडपंप ही सहारा है वह भी आए दिन खराब होता रहता है क्षेत्र में पेयजल की समस्या की शिकायत लगातार लोग 10 वर्षों से भी अधिक समय से करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं और समस्या जस की तस बनी हुई है।
सियासतदरों और ऊंचे ओहदे के नेताओं से जाना जाता है करैरा –
यदि राजनीति के रसूखदारओं की बात करें तो करेरा नगर परिषद अध्यक्ष के पद पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री के लघु भ्राता की धर्मपत्नी श्रीमती शारदा रामस्वरूप रावत यहां की नगर परिषद अध्यक्ष हैं तो वही राज्य के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वह पूर्व विधायक जसवंत जाटव जी करैरा नहीं निवास करते हैं लेकिन यहां की पेयजल समस्या है कि मिट नहीं रही ,जबकि करेरा के नजदीक से ही सदा वाहिनी महुअर नदी निकलती है यह तो वही बात हुई कि पानी में मीन प्यासी मोहे सुन सुन आवत हांसी।
दूषित पानी बन रहा बीमारियों का कारण-
नलों से आने वाला गंदा पानी पीने से लोग कई प्रकार की बीमारियों से पीड़ित हो रहे हैं जिसमें जुखाम, खांसी ,पेट दर्द ,पीलिया ,हेपेटाइटिस जैसी कई प्रकार की जानलेवा बीमारियां लोगों को दूषित पानी के कारण हो रही हैं लेकिन जनता की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। समस्या अपना विकराल रूप धारण कर रही है 2018 से यहां करोड़ों की लागत से जल आवर्धन योजना का कार्य भी जारी है जो एक वर्ष में पूरा होना था लेकिन आज दिनांक तक पूरा नहीं हुआ।
आरके वैद्य नगरवासी करैरा का कहना है कि आर ओ का पानी पीने से जुखाम खांसी व गले में इंफेक्शन की समस्या कई लोगों को सामने आ चुकी है यह पानी नुकसान कर रहा है।
भोलाराम प्रजापति कहते हैं कि आर ओ वाटर द्वारा दूषित पानी सप्लाई किया जा रहा है जिससे जुखाम खांसी बुखार सहित कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही हैं।
इस संबंध में दिनेश चंद्र चौरसिया ,तहसीलदार करैरा का कहना है कि आर ओ वाटर सप्लायर की कुछ शिकायत प्राप्त हुई थी जिनके आधार पर तीन आर ओ वाटर सप्लायरो के सैंपल लिए गए हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।