19HREG465 जेल में बन्द प्रेमी से मिलने पहुंची प्रेमिका को परिजनों ने पकड़ा
बिजनौर, 19 जून (हि.सं.)। प्रेमिका जेल में बन्द प्रेमी से मिलने जेल पर पहुंच गई। युवती के परिजन शंका होने पर जेल पर पहुंच गए। जहां युवती प्रेमी से मिलने की प्रतीक्षा कर रही थी। परिजनों के पहुंचने पर युवती का कहना था कि सारे गांव को हमारे बारे में मालूम है। वह उसके बिना नहीं रहेगी। बवाल होने पर पुलिस युवती को थाने लेकर गई। बताया गया है कि जेल में बंद युवक युवती एक गांव के हैं। युवक पर युवती को भगाने का आरोप है। युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवक को जेल भेजा हैं।