रतलाम: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. बघेल ने रोजगार मेले में 115 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए

Share

13HREG301 रतलाम: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. बघेल ने रोजगार मेले में 115 से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए

रतलाम, 13 जून (हि.स.)। केंद्र सरकार राष्ट्रीय निर्माण के लिए युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा का सदुपयोग करने के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय सरकारी विभागों में 10 लाख कर्मियों के भर्ती अभियान को रोजगार मेले के रूप में आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को इस कड़ी में छठा रोजगार मेले का आयोजन हो रहा है। देश के 43 शहरों में रतलाम भी शामिल है, यह सुखद है। युवा रोजगार से जुडक़र अपनी राह अवश्य बनाएं मगर संतुष्ट न हों और भी बेहतर करने के लिए प्रयत्नशील रहे। आगे कई सारे अवसर उनका इंतज़ार कर रहे हैं।

उक्त विचार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने मंगलवार को आयोजित रोजगार मेला में नवनियुक्त हितग्राहियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं को रोजगार से जोडऩे का कार्य हो रहा है। सरकारी विभागों में समयबद्ध तरीके से युवाओं को नौकरी प्रदान की जा रही है।

सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र युवाओं के जीवन को नई दिशा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने युवाओं की योग्यता को आगे बढ़ाने और उसे निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। युवाओं को इन अवसरों का लाभ लेकर आगे बढऩा चाहिए।

विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने में जो समयबद्ध योजना बनाई है उससे केंद्रीय सेवाओं से अधिक से अधिक युवा रोजगार पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में असीम क्षमता होती है। वे अपनी योग्यता का उचित उपयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्व विधायक संगीता चारेल, राजेंद्र सिंह लुनेरा, वित्तीय सेवा विभाग के अधिकारी सुभाषचंद्र अमीन, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया केंद्रीय कार्यालय मुंबई के महाप्रबंधक राजेश कुमार भी मंचासीन थे। प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

राज्यमंत्री बघेल ने भारतीय रेल सेवा, भारतीय पोस्ट ऑफिस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के लिए नियुक्त युवाओं को अतिथियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं दी।