रतलाम: लडकी से बात करना पड़ा भारी, दो नाबालिगों ने कर दी युवक की हत्या

Share

12HREG245 रतलाम: लडकी से बात करना पड़ा भारी, दो नाबालिगों ने कर दी युवक की हत्या

रतलाम, 12 जून (हि.स.)। जिले के रावटी थाना क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल का 24 घंटे में पुलिस ने पर्दाफाश कर दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार को बताया कि रावटी थाना क्षेत्र केे ग्राम कुडी का टापरा में एक कुए के पास एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने सूचना मिलने पर बरामद किया था। तस्दीक करने पर पाया कि युवक की हत्या की गई। युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला, जिसकी शिनाख्ती करने पर मृतक की पहचान 22 वर्षीय सुरेश उर्फ गोलू पुत्र सोहन गेहलोद के रुप में हुई। सुरेश की हत्या का कारण पुलिस के लिए चुनौती थी। पुलिस ने मुखबिर की खबर एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पाया कि आरोपित मृतक के साथी थे।

जानकारी के अनुसार एक वैवाहिक आयोजन में शामिल होने के बाद सुरेश व दोनों नाबालिग आरोपित शराब की पार्टी कर रहे थे तभी किसी महिला का फोन मृतक के पास आया जो नाबालिगों को नागवार गुजरा। बोलचाल के बाद हाथापाई हो गई, जिसमें नाबालिगों ने पत्थरों से हमला कर सुरेश उर्फ गोलू की हत्या कर दी तथा मृतक की मोटर साइकल व मोबाइल लेकर फरार हो गए। पड़ताल के दौरान दोनों नाबालिग पुलिस के हत्थेे चड़ गए, जिनसे सुरेश का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल जब्त कर ली है।