07HREG299 रतलाम: गोलीकांड के आरोपित का अवैध अतिक्रमण हटाया
रतलाम, 7 जून (हि.स.)। जिलेे के पिपलौदा थाना अंतर्गत ग्राम बोरखेड़ा में मंगलवार की रात को जमीन विवाद में गोली चलने से लक्ष्मण दास ऊर्फ लच्छू सेठ के घायल होने की सूचना पर पुलिस द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर विवाद शांत करवाया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गोलीकांड के आरोपी इकबाल द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को बुधवार को प्रशासन द्वारा हटा दिया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा रात में ही घटना स्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी और पुलिस बल को उचित दिशा निर्देश प्रदान कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आरोपी इकबाल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती होने से उसकी गिरफ्तारी शेष है।