रतलाम: 29 हजार किसानों को 60 करोड़ से अधिक का ब्याज माफी लाभ मिला

Share

13HREG300 रतलाम: 29 हजार किसानों को 60 करोड़ से अधिक का ब्याज माफी लाभ मिला

रतलाम, 13 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मंगलवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम द्वारा प्रदेश के लाखों किसानों को योजनाओं के लाभ प्रदान किए। इस दौरान मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के 29 हजार 64 किसानों को 60 करोड़ 16 लॉख से अधिक का ब्याज माफी लाभ प्रदान किया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत जिले के 2 लाख से अधिक किसानों को लगभग 123 करोड़ रुपये दावा राशि का लाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले के पौने दो लाख से अधिक किसानों को 34 करोड़ का लाभ प्रदान किया।

रतलाम में कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एस.पी.एस. बघेल ने कहा कि जिले के किसान कल्याण महाकुंभ के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के माध्यम से लाखों की संख्या में लाभान्वित हुए है।

मुख्यमंत्री अंत्योदय पर कार्य कर कर रहे हैं

बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री वास्तविक अन्त्योदय पर कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में किसानों का हर प्रकार से ध्यान रखा जा रहा है। अंतिम पायदान पर खडे किसान को भी इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। किसानों को सफेद मूसली की खेती करना चाहिए। सफेद मूसली की उपज को आयुर्वेदिक कम्पनियां सीधे कृषकों से क्रय करती हैं।