14HREG31 राजकीय चिकित्सालय में खून की एक बूंद से मरीज करवा सकेंगे स्वास्थ्य की 80 जांच : पीके चंदोला
ऋषिकेश, 14 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में खून की एक बूंद से 80 जांच कराए जाने के लिए दो एटीएम मशीन लगाए जाने के ऐलान के बाद मशीनों की शुरुआत कर दी गई है। ऐसा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर संभव हुआ है।
यह जानकारी राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके चंदोला ने दी। उन्होंने बताया कि राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में मनुष्य के खून की एक बूंद से लगभग 80 जांचें स्वास्थ्य संबंधी की जाएंगी, जिसकी रिपोर्ट तत्काल मरीज को उपलब्ध करवा दी जाएगी। राजकीय चिकित्सालय में यह एटीएम मशीन लगाने के बाद प्रारंभ कर दी गई है, जिसका लाभ यहां आने वाले सभी मरीजों को निशुल्क मिलेगा। एटीएम मशीन अपने आप में काफी आधुनिक है ,जिसमें कई प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांच की जा रही हैं।
चंदोला ने बताया कि एटीएम मशीन के लगने के बाद अब यात्रा पर जाने वाले भी अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर ही यात्रा पर जा रहे हैं। उनका कहना था कि मशीन को ऑपरेट करने के लिए टेक्नीशियन भी अस्पताल में उपलब्ध हैं।