20HREG2 रेलवे अपने सभी ग्राहकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध : जीएम
-उत्तर रेलवे ग्रीष्माकवकाश-2023 के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम से 24 घंटे करेगा निगरानी
-कंट्रोल रूम को लेकर उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने दी जानकारी
मुरादाबाद, 19 जून (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे ग्रीष्माकवकाश-2023 के दौरान रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ प्रबंधन और पर्याप्त यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है। भीड़भाड़ प्रबंधन हेतु वाणिज्य, परिचालन तथा आरपीएफ स्टाफ द्वारा कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इसको लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभुन चौधरी ने कहा कि रेलवे अपने सभी ग्राहकों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय जैन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण कर यात्रियों के लिए किए गए विभिन्न यात्री सुविधाओं की जांच की। इस अवसर पर दिल्ली मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थे। श्री जैन ने स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न इंतज़ामों का निरीक्षण किया तथा यात्रियों के साथ विचार विमर्श भी किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म नं. 4 पर खड़ी 11842 कुरुक्षेत्र-खजुराहो गीता जयंती एक्सप्रेस रेलगाड़ी के जनरल डिब्बे की जांच की। इस डिब्बे के शौचालयों में पानी उपलब्ध था। इनके निर्देश पर तुरंत ही इस कोच की सफाई की गई।
संजय जैन ने दिल्ली मण्डल द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर किए गए इंतज़ामों का जायजा लेते हुए इसकी सराहना की।