अब आसान नहीं होगी मीरजापुर से भदोही की राह

Share

10HREG4 अब आसान नहीं होगी मीरजापुर से भदोही की राह

– अतिरिक्त चक्कर लगाने के साथ झेलनी होगी परेशानी, बढ़ेंगे खर्च

– 15 जून से बंद हो जाएगा मिश्रपुर-सीतामढ़ी पीपापुल

– पावर चार्ज स्टीमर बनेगा वैकल्पिक व्यवस्था

मीरजापुर, 10 जून (हि.स.)। अब मीरजापुर से भदोही की राह आसान नहीं होगी। दरअसल, 15 जून से मिश्रपुर-सीतामढ़ी पीपापुल बंद हो जाएगा। ऐसे में लोगों को अतिरिक्त चक्कर लगाने के साथ परेशानी भी झेलनी होगी। इससे समय के साथ खर्च भी बढ़ेंगे।

अब तक मीरजापुर के छानबे सहित अन्य क्षेत्र से लोग किसी भी वक्त भदोही जनपद आसानी से पहुंच जाते थे, लेकिन पीपापुल बंद होने के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बरसात के दृष्टिगत गंगा पर स्थित मिश्रपुर-सीतामढ़ी पीपापुल को 15 जून से बंद कर दिया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभिंयता सुनील दत्त ने बताया कि बरसात आने वाला है, इसलिए पीपापुल को बंद करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि वैल्कपिक व्यवस्था के तहत इसी स्थान पर पावर चार्ज स्टीमर संचालन की नि:शुल्क व्यवस्था सुबह से लेकर शाम तक रहेगी।