13HREG442 मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल : धर्मेंद्र भारद्वाज
गाजियाबाद, 13जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी महानगर ने मंगलवार को शहर विधानसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया। विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज ने राज्य और देश की सरकारों की उपलब्धियां गिनाई l उन्होंने कहा कि मोदी नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल में सर्वांगीण, सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी विकास सुनिश्चित किया गया l देश की इस विकास यात्रा में न तो कोई व्यक्ति न कोई वर्ग और न ही देश का कोई कोना वंचित रहा l
धर्मेंद्र भारद्वाज ने लाभार्थियों के लिए बनाई गई योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव के केंद्र सरकार ने सभी लाभार्थियों तक कल्याणकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाया l गरीब महिलाओं के लिए उज्जवला योजना से लेकर आयुष्मान योजनाओं से चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं l
उन्होंने 2014 से आज तक भाजपा की राज्य और देश की सरकार में विश्वास व्यक्त करने के लिए भी सभी लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया l सम्मेलन में विशेष रूप से उन लोगों को आमंत्रित किया गया जो केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं l
सम्मेलन को शहर विधायक और पूर्व मंत्री अतुल गर्ग और लाभार्थी सम्मेलन के क्षेत्रीय आयाम प्रमुख गोविंद चौधरी ने भी संबोधित किया l
इस अवसर पर आयुष्मान योजना की लाभार्थी रही अंजू शर्मा , रितु शर्मा , राजकुमार और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी ओम प्रकाश, रामगोपाल माहौर ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इन योजनाओं से उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया l
महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा विशेष रूप से सभी लाभार्थियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि पार्टी ऐसे सम्मेलनों के माध्यम से जन-जन तक अपनी सरकार की उपलब्धियों को ही नहीं बता रही है बल्कि उन सभी लाभार्थियों का आभार भी व्यक्त कर रही है जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ताकत बनकर पार्टी का सहयोग किया है l
सम्मेलन का संचालन लाभार्थी सम्मेलन आयाम के संयोजक एवं महानगर मंत्री गुंजन शर्मा ने किया l मंच पर महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान उपाध्यक्ष रनीता सिंह कामेश्वर त्यागी सुरेंद्र नागर रहे l पार्षद पूनम सिंह , ओमप्रकाश ओढ , देवेंद्र त्रिपाठी, कामेश्वर त्यागी, विनोद त्यागी , प्रिंस राठौर संतराम यादव, रेनू चंदेला भी उपस्थित रहे l