पाकिस्तानी अखबारों सेः गैस के दाम बढ़ने की आशंका और परवेज इलाही की फिर गिरफ्तारी को प्रमुखता

Share

03HINT11 पाकिस्तानी अखबारों सेः गैस के दाम बढ़ने की आशंका और परवेज इलाही की फिर गिरफ्तारी को प्रमुखता

– सरहद इस पार से ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना भी सुर्खियों में रही

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। पड़ोसी देश पाकिस्तान से सोमवार को प्रकाशित ज्यादातर अखबारों ने गैस के दामों में एक बार फिर वृद्धि होने की आशंका को अपना मुख्य समाचार बनाया है। अखबारों के अनुसार उपभोक्ताओं को एक बार फिर 50 प्रतिशत महंगी गैस खरीदने के लिए तैयार रहना चाहिए। गैस कंपनी ओगरा ने गैस महंगी करने के फैसले को मंजूरी दे दी और केंद्र सरकार को फाइल भेज दी है। अगर केंद्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया तो 45 दिन बाद बढ़ी हुई दरें स्वयं ही लागू हो जाएंगी।

इसके अलावा कुछ समाचारपत्रों ने पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री और पीटीआई नेता परवेज इलाही को अदालत के जरिए जमानत पर छोड़े जाने के बाद फौरन ही उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार किए जाने को तरजीह दी है। इसी खबर के साथ पीटीआई नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बजदार के भी पार्टी छोड़ने को प्रकाशित किया गया है।

अखबारों ने केंद्र सरकार के जरिए 290 रुपये प्रति डॉलर के रेट पर आगामी बजट तैयार किए जाने की खबरें भी दी है। वित्त मंत्रालय ने इस संदर्भ में संबंधित विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं। पनामा पेपर लीक मामले में 8 साल बाद जस्टिस सरदार तारिक मसूद की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच के जरिए सुनवाई शुरू किए जाने को भी अखबारों ने महत्व दिया है।

इसके साथ ही अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा कि 2017 का पाकिस्तान बहुत अच्छा था, अल्लाह मुल्क को सही डगर पर लाए। अखबारों ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के जरिए टीटीपी के आतंकवादियों को पाकिस्तान की सीमा से दूर विस्थापित किए जाने के प्रस्ताव की खबरें भी दी हैं।

अखबारों ने गृह मंत्री राना सनाउल्ला का एक बयान छापा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पीटीआई को उसका घमंड ले डूबा है। संजीदा बातचीत प्रधानमंत्री से ही हो सकती है। अखबारों ने चीन के विदेश मंत्रालय के हवाले से एक खबर दी है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान अकेला नहीं है, अर्थव्यवस्था बेहतर बनाने की क्षमता रखता है, हम हमेशा उसके साथ खड़े हैं।

अर्थ जगत की खबरों में सांख्यिकी विभाग का साप्ताहिक आंकड़ा प्रकाशित हुआ है। इसके अनुसार महंगाई 0.3 प्रतिशत बढ़ी है। आलू, प्याज, टमाटर, चिकन, मसूर की दाल, चीनी, नमक समेत 19 वस्तुएं महंगी हुई हैं, जबकि 14 वस्तुओं की कीमतें कम भी हुई हैं।

सरहद इस पार की खबरों में भारत के ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना में 120 लोगों के मारे जाने और सैकड़ों लोगों के घायल होने की खबरें भी छपीं हैं। उधर के अखबारों ने लिखा है कि मालगाड़ी और एक्सप्रेस गाड़ी के आमने-सामने की टक्कर की वजह से यह घटना हुई है। जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान एक कश्मीरी के राजौरी में मारे जाने की खबर देते हुए अखबारों ने बताया है कि एक अन्य कार्रवाई में हुर्रियत नेता की संपत्ति को जब्त किया गया है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने पाकिस्तान द्वारा सद्भावना मिशन के तहत 200 भारतीय मछुआरों और 3 सिविलियन को जेलों से रिहा कर बाघा बॉर्डर पर भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द किए जाने की खबर छापी है। भारतीय मछुआरों को पांच-पांच हजार रुपये और तोहफे भी दिए गए हैं। मछुआरों को कराची के मिलर जेल से और सिविलियन को लखपत राय जेल से रिहा करके उन्हें वाघा बॉर्डर पहुंचाया गया है। प्रवक्ता ईधी फाउंडेशन का कहना है कि इन सभी कैदियों को बाघा बॉर्डर तक पहुंचाने में फाउंडेशन ने आर्थिक मदद की है।

रोजनामा जंग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी सरकार पर नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाए जाने की खबर दी है। उनका कहना है कि कश्मीर पर बड़े पैमाने पर बातचीत करने की जरूरत है। राहुल गांधी ने चीन से संबंधों की स्थिति पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आलोचना की है। उनका कहना है कि चीन भारत की जमीन पर कब्जा कर रहा है, जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता है।