ठगी मामले में नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री समेत 16 आरोपितों को हिरासत में रखने का आदेश

Share

16HINT13 ठगी मामले में नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री समेत 16 आरोपितों को हिरासत में रखने का आदेश

काठमांडू, 16 जून (हि.स.)। नेपाल की एक अदालत ने भूटानी शरणार्थियों से ठगी के मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री टोप बहादुर रायमाझी और पूर्व गृहमंत्री बालकृष्ण खान समेत 16 आरोपितों को मामले के निष्कर्ष तक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

काठमांडू जिला अदालत ने शुक्रवार को यह आदेश पारित किया। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले के अंतिम निष्कर्ष तक संबंधित आरोपितों को हिरासत में रखा जाए।

22 मई को सरकारी वकील के कार्यालय ने राज्य के खिलाफ अपराधों के तीन मामलों में 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें 16 गिरफ्तार किए गए थे और 17 फरार थे। उन पर भूटानी शरणार्थियों को अमेरिका भेजकर लाखों डॉलर की ठगी करने का आरोप है।