17HREG409 मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री से भेंट
देहरादून, 17 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में ‘इंडियन मुस्लिम फॉर प्रोग्रेस एंड रिफॉर्म्स’ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पुरोला सहित कई बिंदुओं पर बातचीत कर मुख्यमंत्री के कदम की प्रशंसा की।
इस मुलाकात में आईएमपीएआर के अध्यक्ष एम.जे. खान, अजमेर शरीफ और कलियर शरीफ दरगाह के गद्दी नशीन का प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से विभिन्न विषयों पर बातचीत में बताया कि प्रदेश में मजारों पर चल रही कार्रवाई को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री ने इस बात का भरोसा दिया है कि जिन जगहों पर बेवजह अतिक्रमण किया गया है, केवल उन्हीं पर कार्रवाई की गई है।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि प्रदेश में अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जाये। जिस प्रदेश में धार्मिक प्रवृत्ति के लोग हों और जहां धार्मिक दृष्टि से देश और दुनिया के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, वहां पर इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
अजमेर शरीफ दरगाह के गद्दी नशीन ने पुरोला की घटना पर सोशल मीडिया को जिम्मेदार माना है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर चलाई जा रही फेक न्यूज़ के कारण प्रदेश का माहौल बिगड़ा है। ऐसे में उनकी लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर आई किसी भी भ्रामक खबरों पर भरोसा ना करें। इसके साथ ही ये भी हिदायत दी है कि इस वक्त हिन्दू–मुस्लिम समुदायों का एक साथ एक मंच पर संवाद करने की बेहद ज़रुरत है।
‘आईएमपीएआर’ के अध्यक्ष एमजे खान ने कहा कि उत्तराखंड से जो तस्वीरें मीडिया के ज़रिए प्रचारित प्रसारित हो रही थीं, उनके कारण प्रदेश और देश की छवि दुनियाभर में खराब हुई है। कई बार कुछ संवेदनशील बयानबाजी से भी माहौल बिगड़ता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए और जो नाम बदल कर समाज में रहते हैं और अपनी पोस्ट, पहचान छुपाते हैं।