09HREG98 मुरादाबाद में 31 जुलाई तक धारा 144 लागू : डीएम
मुरादाबाद 9 जून (हि.स.)। मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने आगामी पर्व ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम एवं जनपद मुरादाबाद में आयोजित आगामी विभिन्न परीक्षाओं के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित होने की दृष्टि से लोक व्यवस्था बनाये रखने हेतु के लिए 31 जुलाई तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्र्तगत निषेधाज्ञा जारी कर दी है।