(अपडेट) अनूपपुर: जमीन विवाद में गई सास-बहू की जान, बेटे को सिर पर कुल्हाड़ी लगने घायल

Share

13HREG287 (अपडेट) अनूपपुर: जमीन विवाद में गई सास-बहू की जान, बेटे को सिर पर कुल्हाड़ी लगने घायल

अनूपपुर, 13 जून (हि.स.)। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की सुबह बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार के दो महिलाओं (सांस-बहु) की हत्या कर दी गई। वहीं घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो, जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं गुस्साए ग्रामीणों एवं परिजनों ने दोनों शवों को सड़क पर रखकर आरोपित की गिरफ्तार करने कर रहे मांग रहे थे। मौके पर पहुंचे शहडोल एडीजी की समझाई के बाद शव के अंतिम संस्कार को राजी हुए। वहीं फरार आरोपितों को पकड़वाने या सूचना देने पर 30 हजार रुपये की शहडोल एडीजी ने घोषणा की है।

भालूमाडा थाना क्षेत्र के ग्राम बरबसपुर में जमीन में रास्ता नहीं देने के कारण चल रहे पारिवारिक विवाद ने मंगलवार को बड़ा रूप ले लिया। आरोपित छोटन रजक और विजय प्रजापति पुत्र स्वर्गीय दन्नू प्रजापति की जमीन आसपास है। दोनों के परिवारों की बीच जमीन पर जाने के लिए रास्ता नहीं देने की वजह से झगड़ा होता रहता है। मंगलवार सुबह भी इसी बात को लेकर छोटन और विजय के बीच झगड़ा हुआ। विजय की पत्नी जानकी व मां तिहारा बाई भी मौके पर पहुंच गए। झगड़ा बढ़ते ही गुस्से में छोटन ने पास ही पड़ी कुल्हाड़ी उठा ली और विजय पर हमला कर दिया। यह देख जानकी व तिहारा विजय को बचाने के लिए भागी। छोटन ने दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी, जिससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं घटना में दो भाई विजय और नरेश प्रजापति घायल हो गये, जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया जिसके बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाजरत हैं।

शव रखकर गिरफ्तारी की मांग

ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पीड़ित परिवार ने कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी के खिलाफ पहले पहले ही कार्रवाई की जाती, तो आज दो लोगों की मौत नहीं होती। पीड़ित का पूरा परिवार ही उजड़ गया। ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की। घटना की सूचना पर अतरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर मौके में पहुंच कर परिजनों और ग्रामीणों को समझा पर शव का अंतिम संस्कांर के लिए राजी हुए। वहीं एडीजी ने फरार आरोपितो को पकड़वाने य सूचना देने पर 30 हजार रुपये की घोषणा की।

भीड़ ने आरोपित के घर लगाई आग

वहीं जब पुलिस मृतकों के पंचनामा के कार्रवाई कर रहीं थी तभी किसी ने आरोपित के घर के पीछे आग लगा दी जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते आग लपटो बढ़ गई गई, गनीमत यह रहीं कि घर खाली पड़ा था, आग लगते ही ग्रामीण व पुलिस जवान के साथ पुलिस अधिकारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जिससे आग पर काबू भी पाया। ज्ञात हुआ है कि आग लगने से घर के कुछ कपड़े सामान एवं आरोपित की बाइक, साइकल सहित अन्य। घरेलू समग्री जलकर खाक हो गई।