19HREG464 अनुदान राशि का दुरुपयोग, होगी रिकवरी
मीरजापुर, 19 जून (हि.स.)। हलिया स्थित निर्माणाधीन राजबली सिंह स्मारक महाविद्यालय का सोमवार को तहसीलदार लालगंज शशांक शेखर राय ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सुशील कुमार के साथ निरीक्षण कर महाविद्यालय के भवन का मूल्यांकन किया। ताकि महाविद्यालय निर्माण के लिए मिले अनुदान राशि के दुरुपयोग करने पर रिकवरी की जा सके। तहसीलदार ने बताया कि हलिया में निर्माणाधीन राजबली सिंह स्मारक महाविद्यालय के लिए मिले अनुदान राशि में से 10 लाख रुपये महाविद्यालय प्रबंधक ने दुरुपयोग कर लिया है। धनराशि की रिकवरी के लिए महाविद्यालय के भवन का मूल्यांकन किया गया है।