वीके सिंह ने 60 एएनएम को वितरित किये नियुक्ति पत्र

Share

09HREG93 वीके सिंह ने 60 एएनएम को वितरित किये नियुक्ति पत्र

-नियुक्ति पत्र मिलते ही चेहरे खिल उठे एएनएम के

गाजियाबाद,9 जून(हि.स.)। सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के ”मिशन रोजगार” के तहत नियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किये। गाजियाबाद जिले में कुल 60 एएनएम की नियुक्ति हुई है।

इस अवसर पर वीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में न केवल इतिहास विकास कार्य हुए हैं, बल्कि सरकार में रोजगार वितरण और लगातार रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं जिससे देश में रोजगार का स्तर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के ”मिशन रोजगार” के तहत एएनएम का उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पारदर्शितापूर्वक चयन किया गया। 75 जिलों के 30 प्रदेशों में से 7182 एएनएम का चयन हुआ है जिसमें से जनपद गाजियाबाद से 60 का चयन हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भावतोष शंखधर भी उपस्थित थे।