14HREG1 मंत्री कावरे ने की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
जबलपुर, 13 जून (हि.स.)। प्रदेश के आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर “नानो” कावरे ने मंगलवार शाम को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को जबलपुर में होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम जबलपुर में होना न केवल संस्कारधानी के नाम से पहचाने वाले इस शहर के लिये बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिये सौभाग्य की बात है। इस आयोजन की सफलता जबलपुर और मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाएगी।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, विधायक अशोक रोहाणी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकड़े, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी, जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल, सीईओ स्मार्ट सिटी चंद्रप्रताप गोहिल, योग से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं सभी सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
आयुष राज्य मंत्री कावरे ने बैठक में योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिये जिला प्रशासन की अभी तक की तैयारियों की सराहना करते हुये इस आयोजन से समाज के सभी वर्गों, सामाजिक संस्थाओं, निजी एवं स्वैच्छिक संगठनों को जोड़ने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा वातावरण बनाया जाये जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग स्वप्रेरणा से योग दिवस के कार्यक्रम से जुड़ें और जबलपुर के सम्मान को लेकर इस कार्यक्रम के प्रति उनमें भावनात्मक लगाव पैदा हो।
बैठक में कलेक्टर सौरभ कुमार योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिये की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज के हर वर्ग को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिये विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, योग से जुड़े संगठनों, स्कूल-कॉलेज आदि की लगातार बैठकें आयोजित की जा रही हैं और उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
सुमन ने बताया की योग दिवस की तैयारियों के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में योग अभ्यास शिविर लगाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सहभागिता के लिए सेना और होमगार्ड के अधिकारियों से भी चर्चा हो चुकी है। कलेक्टर ने बताया कि जबलपुर योग दिवस के राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम का पूरे देश मे सीधा प्रसारण होगा। इस लिहाज से इस कार्यक्रम की तैयारियां भी उसी के अनुरूप की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम के अलावा शहर भर में योग दिवस के कार्यक्रम के लिये 50 खुले स्थान चिन्हित किये गये हैं, जहाँ योग के कार्यक्रम होंगे। इनमें उद्यान, स्कूल-कॉलेज के मैदान आदि शामिल हैं। इन स्थानों पर योगाभ्यास प्रारम्भ कर दिया गया है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह ने कार्यक्रम की तैयारियों एवं वातावरण निर्माण की गतिविधियों पर पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि जबलपुर में योग दिवस का राष्ट्रीय कार्यक्रम गैरिसन ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम की ब्रांडिंग और प्रचार प्रसार के लिये शहर भर में बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाने का काम कल से शुरू हो जायेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जायेगा।
जिला पंचायत की सीईओ ने बताया कि योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में लगभग 15 हजार चिन्हित प्रतिभागी शामिल होंगे। उन्होंने बताया नवाचार के तौर पर दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर के समूह तथा कैंसर और थैलेसीमिया के रोगियों को भी योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम में शामिल किया जाना प्रस्तावित है। उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके अलावा बरगी बांध पर भी योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर प्री-एक्टिविटी 15 जून से प्रारम्भ की जाएगी।