मथुरा : दिनदहाड़े अधिवक्ता से दो लाख की लूट

Share

09HCRI16 मथुरा : दिनदहाड़े अधिवक्ता से दो लाख की लूट

– जमीन के विवाद को लेकर मामला लेनदेन का प्रतीत

मथुरा, 09 जून (हि.स.)। जैंत थाना क्षेत्र के छटीकरा वृंदावन मार्ग के पास अक्षय पात्र के सामने लुटेरे शुक्रवार को अधिवक्ता से दो लाख रुपये नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने क्षेत्र में काम्बिंग कराई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने जमीन के बैनामे को लेकर लेनदेन का विवाद बताते हुए जांच की बात कही है।

गोपालगढ़ गांव निवासी रामप्रसाद एडवोकेट शुक्रवार अपने घर से पैदल अक्षय पात्र की तरफ जा रहे थे। छटीकरा मार्ग पर गाड़ी सवार लोगों ने उन्हें जबरन गाड़ी में खींचने का प्रयास किया। अधिवक्ता के शोर मचाने पर गाड़ी सवार मौके से भाग निकले, लेकिन जाते समय अधिवक्ता का मोबाइल फोन और दो लाख रुपये लूट ले गए। इसी बीच घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर थाना प्रभारी जैंत अजय वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। सीओ सदर प्रवीण ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर मामला लेनदेन का प्रतीत हो रहा है। दोनों पक्षों से सुनवाई की जा रही है। एडवोकेट राम प्रसाद ने जैंत निवासी अमर सिंह से जमीन खरीदी थी। उसके लेन देन का मामला है। अमर सिंह के लड़कों ने जमीन के रुपये मांगे हैं। फिलहाल दो लाख रुपये लूटने की सूचना झूठी है, आगे जांच की जा रही है।