छिंदवाड़ाः लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

Share

13HREG361 छिंदवाड़ाः लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

छिंदवाड़ा, 13 जून (हि.स.)। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंगलवार को छिंदवाड़ा तहसील कार्यालय में छापा मार कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। तहसील कार्यालय छिंदवाड़ा में सीमांकन कराने के नाम पर आरोपित ने फरियादी से घूस मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के पास से नकदी जप्त कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी अनुसार आवेदक राजाखोह निवासी अनिल सरेआम को जमीन का सीमांकन करवाना था, जिसके एवज में राजाखोह में पदस्थ पटवारी सुशील सराठे ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इस बात से परेशान आवेदक ने जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की थी। लोकायुक्त ने मामले की तस्दीक करने के बाद जाल बिछाया और मंगलवार को छापा मार कार्रवाई करते हुए पटवारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। रिश्वत में लिए गए नोट के बाद पटवारी सुशील सराठे के हाथ धुलवाए गए, जिससे पानी का रंग गुलाबी हो गया। ट्रैप दल में स्वप्निल दास डीएसपी लोकायुक्त, निरीक्षक एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।