भोपाल: सतपुड़ा भवन में जाने से रोका, तो धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष

Share

13HREG197 भोपाल: सतपुड़ा भवन में जाने से रोका, तो धरने पर बैठे नेता प्रतिपक्ष

भोपाल, 13 जून (हि.स.)। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और उनके साथियों को पुलिस ने सतपुड़ा भवन में जाने से रोक दिया। इसके विरोध स्वरूप नेता प्रतिपक्ष अपने साथियों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए।

सतपुड़ा भवन की छठी मंजिल पर दोबारा लगी आग को मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बुझा दिया गया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पूर्व मंत्री पी.सी.शर्मा एवं विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ दोपहर करीब 1.45 बजे सतपुड़ा भवन पहुंचे। डॉ. गोविंद सिंह जब भवन के अंदर जाने लगे, तो वहां तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद डॉ. गोविंद सिंह प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायकों के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना था कि हमारे साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की है।