19HENT5 शेखावाटी के मुकेश शेखावत व मूमल कंवर राजस्थानी गीत ‘काजळिया’ की मुख्य भूमिका में
जयपुर, 19 जून (हि.स.)। पाश्चात्यीकरण के इस दौर में राजस्थान की संस्कृति को बचाए रखने में प्रयासरत एमआर रिकॉर्ड द्वारा हाल ही “काजलियो” सॉन्ग रिलीज किया गया है। यह गीत “राजस्थानी रिदम” यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। “काजलियो” सॉन्ग जयपुर में शूट किया गया, जिसमें राजस्थान की परम्परा का अद्भुत चित्रांकन किया गया हैं।
गीत के डायरेक्टर राज सिंगोदिया है और मुख्य भूमिका में मणकसास के राज बन्ना व मूमल बाईसा इंदौखा है। राज बन्ना व मूमल कंवर विवाहित जोड़ा हैं। इस जोड़ी ने असल जीवन के अनुभवों को इस गीत में पिरोया हैं। तलवारबाजी व घुड़सवारी मे सिद्धहस्त राज बन्ना अपनी परम्परा के प्रति बहुत सजग हैं और इसी कड़ी में समाज जागरण के लिए राज भाषा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस सोंग से जुड़े हैं। गीत को मीनाक्षी राठौड़ और कपिल सुथार ने आवाज दी है। गीत को डॉक्टर राजोरिया एस और शुभम राजोरिया ने लिखा है। गीत में को-आर्टिस्ट की भूमिका में टीपू बन्ना और प्रांजल सिंह रहे हैं। सॉन्ग के डायरेक्टर ने बताया कि हमने इस गीत में राजस्थान की संस्कृति को एक अलग अंदाज में पेश किया है जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।