जीवा हत्याकांड: लापरवाही बरतने में सात पुलिसकर्मी निलंबित

Share

09HREG4 जीवा हत्याकांड: लापरवाही बरतने में सात पुलिसकर्मी निलंबित

लखनऊ, 09 जून (हि.स.)। कोर्ट रूम में बुधवार को संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की गोली मारकर हत्या के मामले में गुरुवार रात सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, आरोपित विजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने की बात सामने आ रही है।

पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। उनमें आरक्षी सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव और निधि देवी एवं धर्मेंद्र शामिल है। वह कोर्ट परिसर के गेट नंबर छह,सात और आठ पर तैनात थे। निलंबन की कार्रवाई घटना में घटित होने एवं कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता बरते जाने पर हुई है। इनके खिलाफ अब विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस घटना में घटित एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।