गुनाः तेज रफ्तार कार ट्रक में गुसी, पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

Share

17HREG67 गुनाः तेज रफ्तार कार ट्रक में गुसी, पिता-पुत्र की मौत, तीन घायल

गुना, 17 जून (हि.स.)। जिले के रुठियाई थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर पर शनिवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक एक तेज रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मृतक पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। कार सवार परिवार उज्जैन का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार, उज्जैन का एक परिवार कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहां से लौटते समय शनिवार को सुबह 5:30 बजे यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि रुठियाई थाना क्षेत्र उनकी कार से आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण ता कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में उज्जैन निवासी सुभाष सलूजा और उनके बेटे हरीश सलूजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सुभाष के बेटे अमित और पवन, सुभाष के भाई केवल सलूजा घायल हुए हैं। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की जांच जारी है।