निर्धन युवतियों के आप्रेशन में मदद करने वालों को सम्मानित किया

Share

12HREG74 निर्धन युवतियों के आप्रेशन में मदद करने वालों को सम्मानित किया

हरिद्वार, 12 जून (हि.स.)। भारतीय समाज सुधार संस्था की सोमवार को बैठक हुई। इसमें संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने ऐसे कर्मठ और दयावान पदाधिकारियों को स्वागत और सम्मान किया गया, जिन्होंने इंद्रेश हास्पिटल देहरादून में 2 निर्धन युवतियों के आप्रेशन में 10 यूनिट रक्त व 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद कर जान बचायी थी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष महेश गौड़ और संचालन अनिल भारतीय ने की।

पाहवा ने संरक्षिका नेहा मलिक, सलाहकार एडवोकेट सीमा, रजनी बालिया, जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ वैशाली गुप्ता, ममता सिंह, नेहा पाणडे, शैफाली शर्मा, नीलम कुशवाहा व डा. दीपक देवरा को सम्मानित किया।

गौरतलब है कि दो युवतियां गंभीर रूप से बीमार थी, जिनके पास न तो पैसे थे और न ही वह धन के अभाव में रक्त की व्यवस्था कर पा रही थीं, ऐसे में समिति के लोगों ने उनकी मदद की।

बैठक में महेश गौड़, रामदेव मौर्य, डा. दीपक देवरा, अनिल भारतीय, राजीव त्यागी, दिवाकर गुप्ता, विनोद मित्तल व कामेश्वर कुशवाहा आदि थे।