गोवंशीय पशु चोरी और पशु वध में आठ आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

Share

03HCRI27 गोवंशीय पशु चोरी और पशु वध में आठ आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

मुरादाबाद, 03 जून (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस गोवंशीय पशु चोरी और गोवंशीय पशु वध में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रतिदिन अभियान चला रही है। जिले में गुरुवार व शुक्रवार को भी कार्रवाई गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। शनिवार को आठ आरोपित लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि मुरादाबाद के मझोला निवासी राहत उर्फ बिल्ला, अमरोहा के पायती कला थाना डिडोली निवासी समीर उर्फ मुन्ना पुत्र जहीर अहमद, जाबिर उर्फ जावेद पुत्र नासिर हुसैन, नगर के नई बस्ती निवासी अनस पुत्र ताहिर, गुलाब बाड़ी पीपलसाना भोजपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र इलियास, मलकपुर सेमली निवासी अफजाल हुसैन पुत्र अनवर अनस पुत्र छून्नू पहलवान और मुस्तफा पुत्र मोम्मद नबी मलकपुर सेमली पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।