13HCRI44 फिरोजाबादः पेड़ पर लटका मिला दिव्यांग, हत्या का आरोप
फिरोजाबाद, 13 जून (हि.स.)। थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को एक पेड़ पर दिव्यांग का शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
थाना जसराना के गांव घाघऊ नगला पांडेय निवासी लाखन सिंह (35) पुत्र रुस्तम सिंह सोमवार की सायं घर से खाना खाकर खेतों की रखवाली करने गया था। उसके खेत पर आम के पेड़ लगे हैं। उनकी रखवाली करने रुस्तम रोजाना ही खेतों की रखवाली करने जाया करता था। मंगलवार को उसका शव पेड़ पर लटका मिला। दिव्यांग के शव के पेड़ पर लटके मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणें की भीड़ लग गई। पुलिस से परिजनों ने दिव्यांग की हत्या करने के बाद पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूछताछ करने के साथ ही फोरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य एकत्रित किए।
थाना प्रभारी सचिन कुमार का कहना है कि युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। परिजनों ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। अभी परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। मामले की जांच की रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।