मकान के बेसमेंट में प्लास्टिक कटिंग के दौरान कंप्रेशर फटने से लगी आग, महिला समेत तीन झुलसे

Share

09HREG107 मकान के बेसमेंट में प्लास्टिक कटिंग के दौरान कंप्रेशर फटने से लगी आग, महिला समेत तीन झुलसे

गाजियाबाद, 09 जून (हि.स.)। राजीव कालोनी के एक मकान के बेसमेंट में प्लास्टिक कटिंग के दौरान कंप्रेशर फटने से भीषण आग लग गयी। इससे वहां पर कार्य कर रहे एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हो गए। बाद में फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

फ़ायर स्टेशन साहिबाबाद में राजीव कालोनी गली नंबर 01 में घर में आग की सूचना मिली। फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी और अग्निशमन अधिकारी साहिबाबाद सहित दो फ़ायर टैंकर फ़ायर स्टेशन साहिबाबाद से मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर जाकर देखा घटना बहुत सकरी गली में स्थित घर के बेसमेंट है जहां फायर टेंडर आसानी से नहीं पहुंच पा रहे थे। तत्काल 06 होज को लंबी दूरी तक बिछा कर फायर फाइटिंग शुरू की गई। फ़ायर यूनिट ने शीघ्रता से फायर फ़ाइटिंग करके आग को पूर्णरूप से शांत किया।

जहां आग लगी उस घर के मालिक का नाम अनिल पुत्र है। घर में प्लास्टिक कटिंग मशीन से काम चल रहा था जिसमें कंप्रेशर अचानक ब्लास्ट हुआ जिसके कारण घर में काम कर रहे उमेश रामदूलारे, रेखा तथा रमाकान्त निवासी प्रतापगढ़ आग से झुलस गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।