अनूपपुर: 5 घंटे जिला चिकित्सालय की बिजली रही गुल, मरीजों की जान रही आफत

Share

07HREG315 अनूपपुर: 5 घंटे जिला चिकित्सालय की बिजली रही गुल, मरीजों की जान रही आफत

अनूपपुर, 7 जून (हि.स.)। जिला चिकित्सालय की लचर व्यवस्था अक्सर लोगों को मुसीबत में डालती रही है। बुधवार को यहां बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में लगभग 5 घंटे तक भर्ती मरीजों की जान आफत में बन गई। मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समान्य वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने कपड़े से हवा देकर मरीजों को गर्मी से राहत पहुंचा रहें थे। तो वहीं लैब में बिजली न होने से कार्य बाधित रहा। जब बिजली का सुधार का कार्य किया गया तो मरीजों सहित परिजनों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 9 बजे जिला चिकित्सालय की बिजली अचानक से बंद गई। जिसके बाद समान्य सहित अन्य वार्डों में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान होते दिखाई दिए। मरीजों के परिजनों कपड़ों से हवा कर राहत दे रहें थे। जिला चिकित्सालय में काम कर रहीं कर्मचारियों भी गर्मी से परेशान हो रहे थे। वहीं आज जिले में लगभग 40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा। भीषण गर्मी में लोग अपने बिस्तर को छोड़कर जमीन में लेट गए। वहीं जब अधिकारियों से बात की गई तो वह भागते नजर आए। जनरल वार्ड में जनरेटर की व्यवस्था भी नहीं थी। सिविल सर्जन एसआर परस्ते ने बताया अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह केबल में आग लग जाने की वजह से बिजली बंद थी, केबल बदलने के बाद बिजली चालू हो गई है।