12HREG36 श्रीदेव सुमन परिसर ऋषिकेश के प्राचार्य ने योग शिविर के प्रतिभागियों से किया संवाद
ऋषिकेश, 12 जून (हि.स.)। पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में ग्रीष्मकालीन योग शिविर में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों से आज परिसर के प्राचार्य प्रो. एम. एस. रावत ने संवाद किया। संवाद से प्राचार्य ने जाना कि शिविर के प्रति प्रतिभागियों के मन में काफी उत्साह है और वे बढ़चढ़ कर इस शिविर का लाभ लेना चाहते हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जोशी द्वारा प्राचार्य के संवाद के फलस्वरूप संतोष व्यक्त करते हुए निरंतर इसे संचालित करने के निर्देश दिए गए। योगाभ्यास सत्र का संचालन योग प्राध्यापिका डा. वीना रयाल ने किया।
इस अवसर पर योगाभ्यासियों के साथ योग समन्वयक प्रो. वी.के गुप्ता, डा. जयप्रकाश कंसवाल योग प्राध्यापिका हिमानी नौटियाल, वीना रयाल, सूरज, कुलदीप, गिरीश शर्मा,संजय भारती, ऋतु प्रधान,कंचन आदि उपस्थित रहे।