भगवान जगन्नाथ के विग्रहों को कराया गया फलाधिवास, पुष्पाधिवास, मिष्ठानाधिवास

Share

13HREG433 भगवान जगन्नाथ के विग्रहों को कराया गया फलाधिवास, पुष्पाधिवास, मिष्ठानाधिवास

लखनपुरी के डालीगंज स्थित श्री माधव मन्दिर में चल रहा भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन

लखनऊ, 13जून ( हि.स़. )। लखनपुरी के डालीगंज स्थित श्री माधव मन्दिर के होने वाले तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव एवम श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव की शुरुआत भगवान की प्राण प्रतिष्ठा से हो गई। मंगलवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के विग्रहों को फलाधिवास, पुष्पाधिवास, मिष्ठानाधिवास, शयनाधिवास कराया गया।

आचार्य लालता प्रसाद, आचार्य श्रीप्रसाद, पंडित कुलवंत दिवेदी, पंडित पुनीत तिवारी, पं योगेश तिवारी ने श्रीविग्रहो का अधिवास करवाया। उसके बाद बिहारी लाल साहू, भारत भूषण गुप्ता, धनश्याम अग्रवाल, सतीश वर्मा, सोनू, देशराज, प्रशांत, कंचन साहू, अनुराग साहू, रवीना, कविता,रोहन साहू ने पूजन किया।

इस अवसर पर शहर के उत्तर विधान सभा क्षेत्र से विधायक डॉ. नीरज बोरा भी उपस्थित हुए। उन्होंने 20 जून को होने वाले श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव के मार्ग को संबंधित विभाग को जल्द से जल्द दुरुस्त करने का दिशा- निर्देश जारी किया।