मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में लगाए जामुन, खिरनी और पीपल के पौधे

Share

18HREG182 मुख्यमंत्री चौहान ने स्मार्ट उद्यान में लगाए जामुन, खिरनी और पीपल के पौधे

भोपाल, 18 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण के संकल्प के क्रम में रविवार को भोपाल के स्मार्ट पार्क में पर्यावरण प्रेमियों के साथ पीपल, जामुन और खिरनी के पौधे रोपे।

नेशनल को इंचार्ज पॉलिसी एंड रिसर्च एंड ट्रेनिंग के शुभित शर्मा, उमाशंकर राजपूत, अभिनव पांडे ने भी पौधे लगाए। शुभम लखेरा ने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सुमित गर्ग, ऋषभ विश्वकर्मा, डॉ. कुबेर लखेरा, जगदीश चंद्र विजय चंद्र, नितेश मालवीय, रवि मालवीय, मंजू मालवीय, ओम पटेल, चंद्रकांत खंडेलवाल, संध्या खंडेलवाल, देवांश और ऋषिका भी पौध-रोपण में शामिल हुए।