मुख्यमंत्री चौहान ने वीरांगना लक्ष्मी बाई को बलिदान दिवस और राष्ट्रवादी चिंतक केएस सुदर्शन को जयंती पर किया नमन

Share

18HREG41 मुख्यमंत्री चौहान ने वीरांगना लक्ष्मी बाई को बलिदान दिवस और राष्ट्रवादी चिंतक केएस सुदर्शन को जयंती पर किया नमन

भोपाल, 18 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में सन् 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की अग्रणी नायिका वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस और राष्ट्रवादी विचारक के.एस. सुदर्शन की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने उनके योगदान का स्मरण भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर रानी लक्ष्मी बाई को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा अदम्य साहस और वीरता की पर्याय, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। आपके शौर्य एवं साहस की कहानी आज भी देश के बच्चे-बच्चे को मुँह जुबानी याद है।

एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने राष्ट्रवादी चिंतक के एस सुदर्शन को जयंती पर नमन करते हुए कहा राष्ट्र सेवा व समाज के उत्थान के लिए तपस्वी की भाँति जीवन का हर क्षण व्यतीत करने वाले आरएसएस के 5वें सरसंघचालक, परमपूज्य स्व. के. एस. सुदर्शन जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ। आपका ध्येयपूर्ण जीवन और प्रखर विचार सर्वदा राष्ट्र उत्थान के पवित्र दीप को प्रदीप्त रखेंगे।