11HCRI1 क्लाउड नाइन सोसाइटी में हाउस हेल्पर महिला ने की आत्महत्या
गाजियाबाद, 10 जून (हि.स.)। इंदिरापुरम स्थित क्लाउड 9 सोसाइटी में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती एक मकान में हाउस हेल्पर के रूप में कार्य करती थी।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने शनिवार रात्रि में बताया कि इन्दिरापुरम पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि चौकी कनावनी स्थित क्लाउड 9 सोसाइटी में एक युवती ने फंदा लगा लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीन ने पाया कि सुमित सिंह जो कि मूलरूप से भागलपुर के निवासी हैं। वह एचसीएल कम्पनी में जॉब करते हैं। उन के घर में हाउस हेल्पर के रूप में यह युवती कार्य करती थी। जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है और मूलरूप से उन्नाव की निवासी है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम हेतु पैनल का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।