08HREG22 चुनार को मिली सौगात, 304.58 लाख से 50 बेड का बनेगा अस्पताल
– 152.29 लाख अवमुक्त, पीएचसी चुनार परिसर में निर्माण कार्य शुरू
– चुनार समेत नरायनपुर, सीखड़ व राजगढ़ के लोग होंगे लाभांवित
मीरजापुर, 08 जून (हि.स.)। अब चुनार क्षेत्र के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने चुनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 50 बेड के अस्पताल की सौगात दी है।
कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड ने पीएचसी परिसर में पीछे की ओर निर्माण कार्य प्रारंभ भी कर दिया है। इससे अब मरीजों को निजी चिकित्सालयों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा और न अधिक पैसे खर्च होंगे, न भागदौड़ की जरूरत। एक छत के नीचे ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। 50 बेड के अस्पताल निर्माण के लिए शासन से 304.58 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। साथ ही निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था को 152.29 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। मार्च 2024 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।
328.21 वर्ग मीटर भूमि पर हो रहा निर्माण
आधुनिक सुविधाओं से युक्त मातृ शिशु स्वास्थ्य विंग के लिए दो मंजिला 50 बेड के अस्पताल का निर्माण पीएचसी में 328.21 वर्ग मीटर भूमि पर किया जा रहा है। चुनार नगर पालिका क्षेत्र समेत नरायनपुर, सीखड़ और राजगढ़ ब्लाक क्षेत्र के सैकड़ों गांवों के मरीज अस्पताल स्थापना के बाद लाभांवित होंगे। हालांकि प्रतिदिन पीएचसी पर ही सैकड़ों मरीज उपचार कराने आते हैं।
दो-दो बेड का बनेगा प्राइवेट वार्ड
निर्माण कंपनी के सहायक अभियंता रंजीत सिंह राठौर ने बताया कि पीएचसी परिसर में अस्पताल भवन के भू-तल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अस्पताल भवन में दोनों तल पर जनरल वार्ड में कुल 46 बेड तथा दो-दो बेड का प्राइवेट वार्ड बनाया जाएगा। साथ ही नर्सिंग स्टेशन, टायलेट, बाथरूम, आपरेशन थिएटर, ओपीडी, स्टोर रूम, पैथालॉजी लैब आदि के लिए कक्ष बनाए जाएंगे। इसके अलावा फायर फाइटिंग, फाल्स सीलिंग, रेन हार्वेस्टिंग और सीसी रोड निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा।