04HREG104 मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, आम और मौलश्री के पौधे लगाए
भोपाल, 4 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रोजाना पौधरोपण का संकल्प नियमित रुप से जारी है। इसी क्रम को जारी रखते हुए रविवार को मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में नीम, आम और मौलश्री के पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता आदित्य, पूजा, अंकित, कविता, निष्ठा, संदीप ने भी पौधरोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ एफएम रेडियो बिग एफएम की वर्षगांठ पर आरजे पीहू, सुधीर, असलम, विवेक और अनुज ने भी पौधे रोपे।