मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग तक पहुंची जनहित की योजनाएं : रामेश्वर तेली

Share

11HREG224 मोदी सरकार में समाज के हर वर्ग तक पहुंची जनहित की योजनाएं : रामेश्वर तेली

भाजपा के विशेष संपर्क अभियान के अंतर्गत खरगोन पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली

खरगोन, 11 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून के बीच विशेष संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें शामिल होने पार्टी के केन्द्रीय नेतागण अलग- अलग लोकसभाओं में पहुँच रहे हैं। रविवार को केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, श्रम और रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली खरगोन संसदीय क्षेत्र में संचालित विशेष संपर्क अभियान में शामिल हुए। उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस पर मोदी सरकार के 9 वर्षों में हुए विकास और सामाजिक बदलाव को लेकर खरगोन नगर में विशिष्ट व्यक्तियों से चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री तेली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गाँव, गरीब, किसान और समाज के हर वर्ग तक पहुंची है। समाज का ऐसा कोई वर्ग अछूता नहीं है, जिसके उत्थान के लिए केंद्र सरकार ने योजना न बनाई हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह मत है कि बिना समाज के सहयोग के विकास संभव नहीं है। समाज के साथ कदम बढ़ाते हुए सरकार गरीब कल्याण और विकास पथ पर आगे बढ़ रही है। समाज का यह सहयोग और समर्थन आगे भी मिलता रहे।

केन्द्रीय राज्यमंत्री तेली ने सर्किट हाउस पर संपर्क से समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रह्मकुमारी बहन किरण दीदी, गायत्री परिवार के मोहन भाई जी, एडवोकेट देवेंद्र पाठक, उद्यमी दिनेश बाफना, महेश पाटीदार, प्रभाकर भैया, सीए अनिल रघुवंशी, इंजीनियर जयप्रकाश राठौर, डॉ. नरेंद्र महाजन, समाजसेवी नवनीतलाल भंडारी, कृषक प्रकाश पाटीदार, पूर्णकालिक कार्यकर्ता सुनील शुक्ला आदि विशिष्ट जनों से जैविक खेती, कॉटन इंडस्ट्री, पर्यावरण, ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की।