15HREG300 भोपाल: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बैठक में की प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल, 15 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल के प्रवास पर आ रहे हैं। संगठन के स्तर पर उनके दौरे की तैयारियों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून के अपने प्रवास के दौरान अनेक सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके साथ ही वे पार्टी के भी कुछ कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन्हीं कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में नेताओं तथा पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में संगठन महामंत्री हितानंद जी, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, रजनीश अग्रवाल, कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, राज्य शासन के मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।