06HSPO16 बैडमिंटन : वाराणसी के अंश ने ललितपुर के श्लोक को दी मात
लखनऊ, 06 जून (हि.स.)। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर (अंडर-15 और 17) बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत मंगलवार को हो गयी। पहले दिन 148 प्रतियोगिताएं खेली गयी, जिसमें खिलाड़ियों ने जमकर पसीने बहाए। अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल (अध्यक्ष उप्र बैडमिंटन संघ) ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया।
इस प्रतियोगिता में सिंगल सेटों में वाराणसी के अंश यादव ने ललितपुर के श्लोक राज को 30-25 से मात दे दी। वहीं कानपुर के शिवा दत्त घटक ने स्पोर्ट्स कालेज सैफई के विकास को 30-6 से हराया। इटावा के कुनाल पटेल ने लखनऊ के प्रांजल गुप्ता को 30-17, प्रयागराज के प्रखर तिवारी ने मेरठ के वेदांत को 30-4, गाजियाबाद के प्रियांशु चौधरी ने गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज के निखिल कसाधन को 30-14 से, आगरा के उत्तम भसिन ने लखनऊ के आश्वथ मिश्र को 30-15 से, कानपुर के अयाब गर्ग ने अयोध्या के अभनव शर्मा को 30-22 से हरा दिया।
वहीं अयोध्या के रजत तिवारी ने स्पोर्ट्स कालेज सैफई के आदित्य को 30-7 से, आगरा के पंकज चाहर ने गाजियाबाद के अर्नव को, लखनऊ के उत्कर्ष सिंह ने वाराणसी के ध्रूव जयसवाल को हरा दिया। आजमगढ़ के प्रशांत पाठक ने आगरा के पार्थ को, बांदा के युवराज सिंह ने स्पोर्ट्स कालेज सैफई के अमन रोबिशन को, गाजियाबाद के रजनीश ने कौशांबी के अनुभव को हराया।