11HREG223 भोपाल: रेल मंडल में चलाया जा रहा लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान
भोपाल, 11 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रासिंग जागरूकता दिवस (15 जून ) के उपलक्ष्य में लेवल क्रासिंग उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिये भोपाल रेल मण्डल की संरक्षा एवं इंजीनियरिंग टीम द्वारा लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान के अंतर्गत रविवार को रोड यूजर्स को समझाइश देने के साथ-साथ लेवल क्रासिंग पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से सम्बन्धित पम्फ्लेट्स का वितरण कर उन्हें बताया गया कि रेल समपार फाटक बंद होने पर रुकिये, जबरदस्ती मत करिए। फाटक खुलने पर ही उसे सावधानी पूर्वक पार करिए। आती हुई ट्रेन के हॉर्न की आवाज पर ध्यान दीजिये, कोई ट्रेन तो नहीं आ रही, यह सुनिश्चित होने पर ही रेल समपार को पार करिये। उन्हें बताया गया कि रेल अधिनियम 1989 की धारा 146 के तहत रेल सेवकों के कर्तव्यों में बाधा डालना और अधिनियम की धारा 160 के तहत समपार फाटक को अनाधिकृत रूप से खोलना या तोड़ना दण्डनीय अपराध है।
मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय नें आम जनता से अपील की है कि रेलवे समपार फाटक पार करते समय वहाँ पर लगे संकेतों के नियमानुसार पालन करें और इस अभियान के दौरान बताई जा रही सावधानियों को ध्यान में रखें।