13HREG293 अशोकनगर: मृतक भृत्य के आठ लाख रुपये हड़पने का आरोप, एसपी ने दिए जांच के आदेश
अशोकनगर,13 जून(हि.स.)। जिले के चंदेरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया की शाखा से बैंक खातेदार तहसील के मृतक भृत्य के बैंक शाखा के ही कर्मचारी द्वारा बैंक से द्वारा आठ लाख रुपये निकाल कर हड़पने का मामला सामने आया है। बैंक कर्मचारी से पीडि़त मृतक भृत्य का परिवार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी गुहार लेकर आया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एसडीओपी चंदेरी को जांच के आदेश के कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
चंदेरी तहसील में पदस्थ रहे मृतक भृत्य फुलुआ आदिवासी की पत्नी और परिजनों ने मंगलवार को जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाते हुए बताया कि उनके पति चंदेरी तहसील में भृत्य के पद पर पदस्थ थे। जो कि दिसम्बर 2022 में सेवा निवृत्त हो गए थे। जिनका फण्ड उपाधन राशि 826914 रुपये ट्रेजरी से उनके बैंक खाते स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया शाखा दिल्ली दरवाजा चंदेरी के खाते में आए थे। इस बीच फरवरी 2023 में उनका बीमारी के दौरान निधन हो गया। तत्पश्चात मृतक भृत्य की पत्नी और वारिसान जब बैंक शाखा उक्त राशि निकालने गए तो बैंक प्रबंधक द्वारा नियमों के पालन का हवाला दिया जाता रहा और तत्पश्चात मृतक भृत्य के परिजनों के बिना सहमती के ही बैंक कृमचारी राजू अहिरवार और गुड्डी बाई के नाम से अलग-अलग दो बार अदा कर दी गई।
वहीं उक्त मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंण्डिया चंदेरी के शाखा प्रबंधक राघवेन्द्र सिंह दांगी का कहना है कि उक्त दो भुगतान चैक के माध्यम से हुए हैं, जिनमें स्टेट बैंक ईसागढ़ और बैंक ऑफ इंण्डिया शाखा चंदेरी द्वारा जिस व्यक्ती ने चैक के माध्यम से भुगतान लिया है, उसका स्टेटमेंट बैंक दे चुका है, इसमें बैंक की कोई त्रुटि नहीं है, भुगतान किसने कैसे लिए यह पुलिस जांच का विषय है, जिसकी जांच की जा रही है।
उक्त मामले को लेकर मृतक भृत्य के परिजन पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी गुहार लेकर आए जिस पर से पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी चंदेरी को मामले की जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।