नेपाल के स्वर्गद्वारी में कार हादसे में 8 तीर्थयात्रियों की मौत

Share

12HINT10 नेपाल के स्वर्गद्वारी में कार हादसे में 8 तीर्थयात्रियों की मौत

काठमांडू, 12 जून (हि.स.)। नेपाल के स्वर्गद्वारी मंदिर से लौट रहे 8 तीर्थयात्रियों की एक कार हादसे में मौत हो गई है। सोमवार शाम को हुए इस हादसे के मृतकों में चार बच्चे भी हैं।

प्यूठान जिला पुलिस प्रवक्ता सुशील थापा ने बताया कि कार के अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे गिरने से सभी यात्रियों की मौत हो गयी।

स्वर्गद्वारी पश्चिमी नेपाल में एक पवित्र तीर्थ स्थल है। हर साल नेपाल और भारत से लाखों तीर्थयात्री स्वर्गद्वारी आते हैं।

फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।