25 हजार का इनामिया गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल

Share

11HCRI2 25 हजार का इनामिया गौ-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल

– पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी राजगढ़ भेजा

मीरजापुर, 11 जून (हि.स.)। रविवार की सुबह लगभग 4:20 बजे राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़-चुनार मार्ग पर महादेऊवा दरबान जंगल में गौ-तस्कर और पुलिस में मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया पशु तस्कर रमेश चौहान के दाएं पैर में गोली लगी। आरोपित को गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी राजगढ़ में दाखिल किया गया। गौ-तस्कर के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, 8400 रुपये व एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया। आरोपित ग्राम रामपुर थाना चांद जिला भभुआ बिहार का रहने वाला है।