03HCRI28 तालाब में नहाने गई दो बच्चियों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
झांसी, 03 जून(हि. स.)। सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम अडजार में स्थित तालाब में नहाने के लिए गई दो बच्चियों की गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मश्कत के बाद शवों को तलाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बच्चियों की मौत से दो परिवारों में कोहराम मच गया।
ग्राम अड़जार निवासी रविंद्र की 12 वर्षीय पुत्री रौनक व राम शरण की 14 वर्षीय पुत्री सीता आज सुबह खेत पर गई थी। इसके बाद करीब 11 बजे दोनों बच्चियां खेत के पास स्थित तालाब में नहाने के लिए चली गई। नहाते समय दोनों बच्चियां गहरे पानी में डूब गई और बाहर नहीं आई। यह देख तालाब के पास के बच्चों ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही दोनों बच्चियों के परिजन तालाब पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को देते हुए बच्चियों की तलाश में जुट गए। वही सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चियों को करीब 1 घंटे बाद तालाब से बाहर निकाला गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी।