प्रधानमंत्री प्रचंड के भारत दौरे में प्रमुख ऊर्जा परियोजनाओं पर करार की तैयारी

Share

28HINT5 प्रधानमंत्री प्रचंड के भारत दौरे में प्रमुख ऊर्जा परियोजनाओं पर करार की तैयारी

काठमांडू, 28 मई (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की 31 मई से प्रस्तावित चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान ऊर्जा से संबंधित बड़े समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर नेपाल के निवेश बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है।

निवेश बोर्ड की रविवार सुबह हुई बैठक में 669 मेगावॉट लोअर अरुण हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट डेवलपमेंट एग्रीमेंट करने का फैसला किया गया है। प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा के दौरान 480 मेगावाट के फुकोट करनाली हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए दोनों देशों के बीच समझौते को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

निवेश बोर्ड की बैठक में 679 मेगावाट के तमोर जलाशय परियोजना से चीनी कंपनी पावर चाइना से निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ाने पर स्पष्टीकरण मांगने का फैसला किया गया है। इसके मद्देनजर इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि नेपाल सरकार इस परियोजना से चीनी कंपनी से निर्माण कार्य वापस ले सकती है।