24HCRI2 मुरादाबाद: एसएसपी के निर्देश पर जिले में 63 वारंटी पकड़े गए
मुरादाबाद, 23 मई (हि.स.)। मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर सोमवार रात से मंगलवार रात्रि तक वांछित आरोपितों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले में कुल 63 लोगों को पकड़ा गया।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने बताया कि अभियान के दौरान मझोला पुलिस ने 16 वारंटी पकड़े। वहीं डिलारी व भोजपुर ने चार-चार, ठाकुरद्वारा व मैनाठेर ने 5-5 और नागफनी थाना पुलिस ने छह वारंटी पकड़े।