24HREG3 मुरादाबाद में झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी से दी राहत
– मंगलवार रात्रि 10 बजे से तेज हवा के साथ एक घंटा हुई झमाझम बारिश
मुरादाबाद, 23 मई (हि.स.)। मुरादाबाद में मंगलवार रात्रि 10 बजे से हुई तेज हवा के साथ झमाझम बारिश ने सप्ताह भर से पड़ रही गर्मी से राहत दे दी। एक घंटे की तेज बारिश ने कॉलोनी व गली- मोहल्लों को पानी से लबालब कर दिया। मौसम विशेषज्ञों ने 2 दिन पूर्व भी मंगलवार को तेज आंधी के साथ बारिश का अनुमान जताया था।
मुरादाबाद में सप्ताह भर से सूरज का पारा सितम पर चढ़ता जा रहा था, जिस कारण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया था। मंगलवार रात्रि में साढ़े 9 तेज हवा चलने शुरू हो गई और अचानक कुछ ही देर बाद देखते देखते झमाझम बारिश पड़नी शुरू हो गई। एक घंटे बाद बारिश तो बंद हो गई लेकिन तेज हवा उसके बाद भी चलती रही।