कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को रिलीज होगी

Share

31HENT8 कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को रिलीज होगी

कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 29 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म में कियारा कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। इसी बीच कियारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह काले रंग की नई लग्जरी कार से बाहर निकलती नजर आ रही हैं।

दरअसल, कियारा ने एक नई कार मर्सिडीज बेंज Maybach S-Class खरीदी है। इस कार की कीमत 2.69 करोड़ से 3.73 करोड़ के बीच है। कार्तिक और कियारा ‘सत्यप्रेम की कथा’ के जरिए दूसरी बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। इससे पहले कार्तिक और कियारा ‘भूलभुलैया-2’ में साथ नजर आए थे। कियारा और कार्तिक के अलावा फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्वाण सावंत और शिखा तलसानिया भी अहम किरदारों में हैं।

कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह तेलुगू फिल्म ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ नजर आएंगी। कियारा की राम चरण के साथ यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले कियारा ने 2019 में रिलीज हुई ‘विनय विद्या राम’ में पहली बार राम चरण के साथ काम किया था।