05HREG109 मुरैना में छह लोगों की हत्या का मामला, कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
भोपाल, 5 मई (हि.स.)। मुरैना जिले में आपसी रंजिश में छह लोगों की गाेली मारकर हुई हत्या के मामले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने घटना पर चिंता जताते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की मांग की है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा मुरैना जिले में दिनदहाड़े 5 लोगों की हत्या का नृशंस मामला सामने आया है। मैं सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती है। प्रदेश में एक के बाद एक कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली घटनाएं हो रही हैं लेकिन सरकार स्थिति पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि इस विषय में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए और सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की जाए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।